पंचकूला: शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पंचकूला के माणिक्य गांव में गेट लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई से होते हुए खूनी झड़प में बदल गई। इस झगड़े में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
घायलों की पहचान सुखवंत सिंह, प्रदीप और जगजीत सिंह के रूप में हुई है। तीनों का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने योजनाबद्ध तरीके से उन पर हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। घायल पक्ष ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों के बयान दर्ज किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार विवाद गेट लगाने को लेकर शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा।