जीशान अंसारी, चंडीगढ़ दिनभर: चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड मैनेजमेंट साइंसेज़ (यूआईएएमएस) में इस बार का कैंपस प्लेसमेंट सीज़न मे 87 एमबीए छात्रों को जॉब ऑफर मिले, जिनमें से 9 छात्रों को 16.42 लाख प्रति वर्ष का रिकॉर्ड पैकेज मिला है। फेडरल बैंक इस बार का टॉप रिक्रूटर रहा, जिसने 9 छात्रों को 16.42 लाख के सालाना पैकेज पर नौकरी दी। फेडरल बैंक 2012 से यूआईएएमएस के छात्रों को रोजगार देता आ रहा है। वहीं, महिंद्रा फाइनेंस ने भी 3 छात्रों को 10 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर जॉब ऑफर किया।इस प्लेसमेंट ड्राइव में बैंकिंग, फाइनेंस, आईटी, इंश्योरेंस, मार्केटिंग और कंसल्टिंग जैसे क्षेत्रों की 26 अग्रणी कंपनियों ने हिस्सा लिया। प्रमुख कंपनियों में शामिल रहीं – फेडरल बैंक, महिंद्रा फाइनेंस, कैपजेमिनी, बंगे, तिरुपति हेल्थकेयर, एसबीआई म्यूचुअल फंड्स, एचडीएफसी लाइफ, पॉलिसी बाज़ार, ग्रोवटाइड और वोडाफोन आइडिया।
कुल जॉब ऑफर: 87
शामिल कंपनियाँ: 26
सबसे ऊँचा पैकेज: 16.42 लाख प्रति वर्ष औसत पैकेज: 6.84 लाख प्रति वर्ष
पंजाब यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. रेणु विग ने इस प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा हमारे छात्र अकादमिक और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्लेसमेंट परिणाम हमारी शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की इंडस्ट्री में मांग को दर्शाते हैं। मैं छात्रों, शिक्षकों और प्लेसमेंट टीम को हार्दिक बधाई देती हूं।
यूआईएएमएस की निदेशक प्रो. अनुप्रीत कौर मावी ने कहा हमारे छात्र जिस दिशा में जा रहे हैं, वह हम सभी के लिए गर्व की बात है। प्लेसमेंट के ये आंकड़े संस्थान की साख और शिक्षा की गुणवत्ता को प्रमाणित करते हैं। छात्रों को मिले पदों में शामिल हैं – मैनेजमेंट ट्रेनी, सेल्स एग्जीक्यूटिव, रिलेशनशिप मैनेजर, बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर, क्लाइंट कंसल्टेंट और एचआर एनालिस्ट।