हिमांशु शर्मा, चंडीगढ़ दिनभर: चंडीगढ़ सेक्टर 26 मंडी में प्लास्टिक कैरी बैग का खुलेआम इस्तेमाल हो रहा था।निगम के दस्तावेज़ों में भले ही प्लास्टिक कैरी बैग पर पूर्ण प्रतिबंध है, लेकिन चंडीगढ़ की सब्ज़ी मंडियों में जो हकीकत देखने को मिल रही है, वो इस प्रतिबंध की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है।

चंडीगढ़ दिनभर की टीम ने जब सच्चाई जानने के लिए एक रियलिटी चेक किया, तो सिस्टम की नाकामी और लापरवाही की परतें खुद-ब-खुद खुलती चली गईं।टीम ने जब शहर की प्रमुख सब्जी मंडीं सेक्टर 26 का दौरा किया तो देखा कि अधिकांश फल और सब्जी विक्रेता धड़ल्ले से बैन किए गए प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। ना कोई डर, ना कोई रोक-टोक। ग्राहक आते हैं, सामान लेते हैं और बिना किसी झिझक के प्लास्टिक कैरी बैग में सामान लेकर रवाना हो जाते हैं।

खबर के बाद नगर निगम के सेनैटरी इंस्पेक्टर खुद मौके पर सेक्टर 26 मंडी पहुंचे इसके बाद अवैध प्लास्टिक बैग्स को जब्त किया गया और कई दुकानदारो और रेडी वालों के चालान भी काटे गए।सेनैटरी इंस्पेक्टर द्वारा चेतावनी भी दी गई अगर दोबारा कोई प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेड में 25 पॉलिथीन चालान एवं चार सैनिटेशन चालान किए गए कुल मिलाकर 29 चालान किए गए।