Thursday, August 14, 2025

अवैध शराब की 8 पेटियों सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

मोहाली: आबकारी विभाग व मोहाली पुलिस के सांझे ऑपरेशन दौरान दो व्यक्तियों को 8 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरभजन सिंह निवासी गांव चोल्टा खुर्द थाना सदर व मक्खन सिंह निवासी खरड़ के रुप में हुई है। दोनों के खिलाफ आबकारी विभाग के इंंस्पेक्टर गुरिंदरपाल सिंह के बयान पर थाना फेज-1 में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आबकारी विभाग सर्कल मोहाली के इंस्पेक्टर गुरिंदरपाल सिंह और फेज-1 थाने के एएसआई रछपाल सिंह फेज-6 बस स्टैंड के पास तैनात थे। करीब साढ़े 11 उन्हें सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो चंडीगढ़ से शराब सस्ते दाम पर लाकर मोहाली क्षेत्र में लेबर क्लॉस लोगों को महंगे दाम पर बेचते हैं। दोनों व्यक्ति चंडीगढ़ से शराब लेकर मोहाली की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने फेज-6 में नाकाबंदी कर ली और चंडीगढ़ से आने वाले वाहनों की चैकिंग शुरु की। चैकिंग दौरान चंडीगढ़ साइड से एक हरियाणा नंबर कार आई जिसे पुलिस पार्टी की मदद से रोककर जांच करवाने के लिए कहा।

- Advertisement -

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो डिग्गी से 2 पेटी देसी शराब कलाल सोफी, 3 पेटी जमीला संता और 3 पेटी 111 एसीई बरामद हुई। सभी शराब चंडीगढ़ में बिकने योग थी। पुलिस ने शराब की कुल 8 पेटियों को अपने कब्जे में लिया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org