पंचकूला में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने जानकारी दी कि पुलिस की कार्रवाई का उद्देश्य सिर्फ सप्लायर्स को पकड़ना नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना है।
3 जून को एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज और एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज प्रवीण कुमार की टीम ने सेक्टर-15 पंचकूला से राजेश कुमार उर्फ काला को 6 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर छह दिन के रिमांड पर लिया था। पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह गांजा की खेप नरेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र प्रकाश, निवासी तहसील समालखा, पानीपत से खरीदता था। इसके बाद पुलिस ने नरेन्द्र को पंचकूला से काबू कर लिया और उसके खिलाफ थाना सेक्टर-14 में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 20 और 29 के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि नरेन्द्र उड़ीसा के जंगली इलाकों से गांजा लाता था और ट्राइसिटी में छोटे-छोटे पैकेट (50-100-150 ग्राम) में बेचता था। पंचकूला पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के बैंक खातों और मोबाइल की भी गहन जांच की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क और उनके लेन-देन का खुलासा किया जा सके।
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने कहा, “हमारा अगला कदम पुराने ग्राहकों तक पहुंचना और नशे के कारोबार से अर्जित संपत्ति को जब्त करना है। हमारी टीम उड़ीसा भी पहुंच गई है, जहां से गांजा आता था। वहां भी पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।”
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के कारोबार को खत्म करने में सहयोग करें। यदि किसी को नशा तस्करी से जुड़ी कोई भी जानकारी है, तो वह तुरंत पुलिस के ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 7087081100 या 7087081048 पर संपर्क कर सकता है। पुलिस ने आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।