Thursday, August 14, 2025

चंडीगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी: कमानीदार चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार

हिमांशु शर्मा, चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोनू कुमार झुग्गी नंबर 289, न्यू इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा, चंडीगढ़ 28 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से अवैध कमानीदार चाकू बरामद किया गया है। इस संबंध में थाना आईटी पार्क में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घटना 10 जून की है जब सुरेंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ रेलवे फाटक, टर्न रोड, न्यू इंदिरा कॉलोनी के पास गश्त पर थे। तभी उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को रेलवे फाटक की ओर से आते देखा, जो पुलिस को देखकर तेजी से पीछे मुड़ गया और तेज कदमों से चलने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी की जेब से एक कमानीदार चाकू बरामद हुआ।

- Advertisement -

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोनू कुमार बताया लेकिन वह उस चाकू का कोई लाइसेंस या पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने बरामद चाकू को ज़ब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर उषा रानी, एसएचओ थाना आईटी पार्क के नेतृत्व में तथा डीएसपी नॉर्थ ईस्ट विजय सिंह की निगरानी में गठित विशेष टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org