Thursday, August 14, 2025

हरियाणा में CET रजिस्ट्रेशन को लेकर फर्जी सोशल मीडिया पेजों से फैलाई गई अफवाहें, HSSC ने दर्ज करवाई FIR

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के नाम पर फर्जीवाड़ा करने की कोशिशें लगातार बढ़ रही हैं। अब कुछ साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर CET के नाम से फर्जी पेज बनाकर रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने की झूठी सूचना फैलानी शुरू कर दी है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि अब तक ऐसे 50 फर्जी पेजों की पहचान हुई है, जिनके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है।

चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि कमीशन का कोई भी आधिकारिक सोशल मीडिया पेज नहीं है। उम्मीदवारों को केवल आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ही जानकारी और रजिस्ट्रेशन करना चाहिए। CET के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 जून रात 12 बजे तक तय की गई है। उम्मीदवार 14 जून तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। 10 और 11 जून को लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। 12 जून की रात 12:01 तक भी ऑनलाइन आवेदन किए गए।

- Advertisement -

चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि कुछ अभ्यर्थी बार-बार OTP मंगवा रहे हैं, जिससे पोर्टल उन्हें एक घंटे के लिए ब्लॉक कर देता है। उन्होंने कहा कि पोर्टल ठीक से काम कर रहा है, अभ्यर्थी संयम से प्रक्रिया पूरी करें। इस बीच विपक्षी दलों ने पोर्टल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

हिसार के कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने आरोप लगाया कि CET के लिए सरल पोर्टल बार-बार क्रैश हो रहा है और तकनीकी खामियों के चलते फॉर्म भरना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि जीवित माता-पिता के भी मृत्यु प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण और हास्यास्पद है।

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पोर्टल की खराबी के कारण हजारों युवाओं का भविष्य खतरे में है। उन्होंने मांग की कि रजिस्ट्रेशन की तारीख को 15 दिन आगे बढ़ाया जाए। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी इसी मांग को दोहराते हुए कहा कि कई युवाओं को आवश्यक प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं, इसलिए उन्हें कम से कम 10 दिन की अतिरिक्त मोहलत दी जाए।

सरकार की ओर से अभी तक अंतिम तिथि बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन HSSC चेयरमैन ने दोहराया है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज रात 12 बजे तक पूरी की जा सकती है और फीस 14 जून तक जमा करवाई जा सकती है। छात्रों से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह या फर्जी पेज की बातों में न आएं और केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही प्रक्रिया पूरी करें।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org