अमृतसर के थाना घरिंडा इलाके में मंगलवार को पुलिस और हथियार तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने आरोपियों से तीन पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 70 हजार रुपए की ड्रग मनी और एक कार बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि इलाके में नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली। कार में तीन युवक सवार थे — तरसेम सिंह, अमरप्रीत सिंह और राजवीर सिंह। तलाशी के दौरान इनसे हथियार और नकदी बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी तरसेम सिंह ने बताया कि उसने एक और पिस्तौल गंदा नाला भकना इलाके में छिपाई है। जब पुलिस उसे वहां लेकर गई, तो तरसेम ने अचानक वहीं छिपाई एक पिस्तौल से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरामदगी का ब्यौरा:
-
दो 9 एमएम की पिस्तौल
-
एक देसी कट्टा
-
दो जिंदा कारतूस
-
70,000 रुपए ड्रग मनी
-
एक कार
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि मार्च 2025 से अब तक जिले में नशा और हथियार तस्करी के खिलाफ 402 केस दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 106 किलो हेरोइन और 1.80 करोड़ रुपए की ड्रग मनी जब्त की जा चुकी है। उन्होंने साफ कहा कि पंजाब में नशा और हथियार तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है और मुठभेड़ की यह घटना यह दिखाती है कि अपराधी कानून से नहीं बच सकते।