Wednesday, August 13, 2025

“सिद्धू बोले – कपिल को शो मैंने दिलवाया, बिग बॉस को TRP मैंने दी; सियासत ने छीना मंच, अब हुई घर वापसी”

पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कॉमेडी शो में वापसी से पहले उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपने पुराने दिनों को याद किया और कई खुलासे किए। सिद्धू ने कहा कि टीवी इंडस्ट्री में कई बड़े बदलावों में उनका अहम योगदान रहा है, जिसे आज तक कम आंका गया।

अपने यूट्यूब चैनल पर डाले गए वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू ने साफ तौर पर कहा कि सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ जब फैमिली शो नहीं बन पा रहा था, तब उन्होंने शो में आकर उसे नई TRP दिलाई। सिद्धू ने कहा कि उन्हें इस शो के लिए कलर्स चैनल के तत्कालीन CEO राज नायक ने खासतौर पर चुना था।

- Advertisement -

कपिल को शो मेरी वजह से मिला: सिद्धू

सिद्धू ने बताया कि कॉमेडियन कपिल शर्मा को कलर्स चैनल पर इंडिपेंडेंट शो मिलने से पहले राज नायक ने शर्त रखी थी कि अगर सिद्धू उस शो में बतौर जज जुड़ते हैं, तभी कपिल को नया शो मिलेगा। सिद्धू ने कहा, “जब कपिल मेरे पास आया और यह बात बताई तो मैंने बिना सोचे हां कर दी। हम दोनों ने मिलकर एक ऐसा शो बनाया, जो टीवी की दुनिया में छा गया।”

संसद से कॉमेडी तक का सफर

नवजोत सिद्धू ने बताया कि 2004 में जब वह सांसद बने, तब ही टीवी की दुनिया से उनका जुड़ाव शुरू हो गया था। एक प्रोड्यूसर दीपक धर उनके पास कॉमेडी शो का प्रस्ताव लेकर आए थे। शो का नाम ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी चैलेंज’ रखा जाना था, लेकिन सिद्धू ने सुझाव दिया कि इसे ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ रखा जाए। यही शो आगे चलकर कपिल शर्मा, राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, भगवंत मान जैसे कलाकारों के लिए मील का पत्थर बना।

कपिल को पहले किया गया एक्सप्लॉइट: सिद्धू

सिद्धू ने कॉमेडी सर्कस का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहां कपिल शर्मा जैसे कलाकारों का शोषण किया गया। “कपिल ने कठिनाइयों से गुजरकर अपनी जगह बनाई। मैंने उसे निखरते देखा। उसे अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक सही मंच की जरूरत थी, और मैंने वो मंच दिया।”

बिग बॉस को बनाया फैमिली शो

सिद्धू ने यह भी बताया कि उन्हें बिग बॉस के लिए खासतौर पर बुलाया गया था क्योंकि चैनल को शो को फैमिली फ्रेंडली बनाना था। उन्होंने कहा, “मैंने कभी किसी से शो में बुरा नहीं कहा। सभी से मीठा बोला और शो की छवि को बेहतर किया। बिग बॉस मुझे सिर्फ एक महीना अफोर्ड कर सका, लेकिन उस एक महीने में शो को फैमिली शो की तरह पहचान मिली।”

धर्मेंद्र को खुद लेकर आए शो में

नवजोत सिद्धू ने बताया कि जब शो की शुरुआत हुई तो मेहमानों की कमी थी। ऐसे में उन्होंने खुद धर्मेंद्र से संपर्क किया और उन्हें शो में लाए। “मैंने धर्म पाजी से कहा – चलिए शो में चलते हैं। वे मान गए। हमने शो में उनसे ऐसी बातें कहलवाईं, जो पहले कभी किसी ने नहीं सुनी थीं।”

राजनीति ने छीना मंच

सिद्धू ने बताया कि पुलवामा हमले के बाद हुए विवाद और राजनीतिक साजिशों के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा, “उस समय की सियासत ने मुझे उस मंच से दूर कर दिया, जिसे मैंने खड़ा किया था। लेकिन अब इतने सालों बाद जब वापसी हो रही है तो ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर से अपने घर लौट आया हूं।”

लोगों का प्यार ही वापसी की वजह

सिद्धू ने कहा कि पिछले 6 सालों में हजारों लोग उनसे पूछते रहे कि वो शो में कब लौटेंगे। “इतना स्नेह और अपनापन पाकर मैं भावुक हो गया। यही वजह है कि मैंने शो में वापसी की।” यह कहानी सिर्फ एक कलाकार की नहीं, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति की है जिसने राजनीति और मनोरंजन, दोनों में अपनी पहचान बनाई और हर चुनौती का डटकर सामना किया। सिद्धू की यह वापसी न केवल उनकी बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी एक भावनात्मक क्षण है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org