Thursday, August 14, 2025

मुल्लांपुर स्टेडियम को मिली इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी: महिला क्रिकेट टीम के दो वनडे और एक पुरुष T20 की होगी मेज़बानी

पंजाब के मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) स्थित महाराजा यादविंदर सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को पहली बार इंटरनेशनल मैचों की मेज़बानी का मौका मिला है। अब तक केवल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबलों का आयोजन करने वाले इस स्टेडियम में इस साल सितंबर और दिसंबर में तीन बड़े इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।

महिला क्रिकेट टीम खेलेगी दो वनडे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) मैच इसी मैदान पर खेलेगी। पहले ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने थे, लेकिन वहाँ पर आउटफील्ड और पिच के नवीनीकरण का काम चल रहा है, जिसके चलते मैचों को मुल्लांपुर स्थानांतरित कर दिया गया। यह पहली बार होगा जब मुल्लांपुर का यह स्टेडियम महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेज़बानी करेगा।

- Advertisement -

दिसंबर में पुरुष टीम का T20 मैच

इसके अलावा, दिसंबर 2025 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक T20 मुकाबला भी इसी मैदान पर खेलेगी। यह मैच 11 दिसंबर को होगा। दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा 14 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच निर्धारित है, जिसमें पांच T20 मुकाबले होंगे। 14 दिसंबर को एक अन्य मुकाबला धर्मशाला के HPA स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL में निभाई अहम भूमिका

मुल्लांपुर स्टेडियम इस साल IPL के क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबलों की भी मेज़बानी कर चुका है। ये मुकाबले पहले हैदराबाद में होने थे, लेकिन वहाँ खराब मौसम की वजह से वेन्यू बदला गया। इसके बाद 29 और 30 मई को दोनों मैच मुल्लांपुर में सफलतापूर्वक करवाए गए, जबकि उस समय यहाँ भी मौसम खराब रहने की आशंका थी। बता दें कि यह स्टेडियम IPL फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स का आधिकारिक होम ग्राउंड भी है।

स्टेडियम के महत्व को मिली नई पहचान

यह उपलब्धि मुल्लांपुर और पंजाब के लिए बड़ी बात मानी जा रही है, क्योंकि इससे राज्य में क्रिकेट की लोकप्रियता को और बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, इससे पंजाब को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक नया खेल केंद्र मिल गया है। अब स्टेडियम में महिला और पुरुष दोनों टीमों के इंटरनेशनल मैच करवा कर इसे भविष्य के बड़े मुकाबलों के लिए तैयार किया जा रहा है। मैदान और सुविधाओं को विश्व स्तरीय बनाने के लिए BCCI और स्थानीय प्रशासन द्वारा कई तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org