Thursday, August 14, 2025

हिसार एयरपोर्ट पर बार-बार उद्घाटन से DGCA नाराज़: सुरक्षा पर खतरा, लाइसेंस रद्द होने की चेतावनी

हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर बार-बार हो रहे उद्घाटन समारोहों को लेकर अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा है कि देश में कहीं भी किसी एयरपोर्ट पर इस तरह के कार्यक्रम बार-बार नहीं होते, और इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है। यदि ऐसा दोहराया गया तो एयरपोर्ट का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

दरअसल, हाल ही में 9 जून 2025 को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके लिए हिसार एयरपोर्ट पर एक और उद्घाटन समारोह रखा गया था। यह अब तक हिसार एयरपोर्ट पर 7 वर्षों में 8वां उद्घाटन/शिलान्यास कार्यक्रम था।

- Advertisement -

DGCA ने क्या कहा?

सूत्रों के अनुसार, जब कार्यक्रम की जानकारी DGCA को दी गई तो उन्होंने तुरंत इस पर आपत्ति जताई। DGCA अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि एयरपोर्ट परिसर में इस तरह के VIP कार्यक्रम, टेंट लगाना और बार-बार का हरी झंडी दिखाना न सिर्फ सुरक्षा मानकों के खिलाफ है, बल्कि इससे अनावश्यक खर्च भी बढ़ता है। DGCA ने यह निर्देश दिया है कि अब एयरपोर्ट परिसर में कोई भी राजनीतिक या सार्वजनिक उद्घाटन कार्यक्रम नहीं किया जाएगा।

DGCA की दो प्रमुख आपत्तियाँ:

  1. सुरक्षा को खतरा और खर्च का बोझ: DGCA ने कहा कि उद्घाटन के नाम पर एयरपोर्ट परिसर में बार-बार भीड़ इकट्ठा करना सुरक्षा के लिहाज से गलत है। ऐसे आयोजनों में टेंट, मीडिया और VIPs की उपस्थिति उड़ानों की सुरक्षा में बाधा बन सकती है।

  2. VIP को भी लेना होगा टिकट: DGCA के अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह VIP हो या जनप्रतिनिधि, एयरपोर्ट परिसर में केवल वैध टिकट लेकर ही प्रवेश कर सकता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ आए मेयर, विधायक और मंत्रीगण को भी टिकट खरीदकर फ्लाइट लेनी पड़ी।

फ्लाइट संचालन और यात्री सुझाव:

हिसार से चंडीगढ़ की उड़ान सेवा एलायंस एयर द्वारा शुरू की गई है। यह फ्लाइट पहले दिल्ली से प्रयागराज जाती थी, जिसे अब हिसार स्थानांतरित किया गया है। एक यात्री संदीप सावंत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि फ्लाइट का समय सुबह किया जाए ताकि दिनभर के काम निपटाकर शाम को वापसी की जा सके। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस पर विचार किया जाएगा।

टर्मिनल का निर्माण कार्य जारी:

DGCA ऑपरेशनल डायरेक्टर प्रशांत फूलमरे ने बताया कि एयरपोर्ट टर्मिनल की नई बिल्डिंग का काम तीन चरणों में चल रहा है और अभी दूसरा चरण पूरा हो रहा है।

हिसार एयरपोर्ट की उद्घाटन टाइमलाइन:

  • 15 अगस्त 2018: मनोहर लाल खट्टर ने पहली बार उद्घाटन किया।

  • सितंबर 2019: उड़ान योजना के तहत एयर शटल सेवा शुरू की गई।

  • 2019: 33 केवी सब-स्टेशन का शिलान्यास।

  • 27 अक्टूबर 2020: रनवे विस्तार कार्य का शिलान्यास।

  • 11 सितंबर 2023: एटीसी व टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला।

  • 20 जून 2024: रनवे और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन।

  • 14 अप्रैल 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली व अयोध्या के लिए उड़ानों का शुभारंभ किया।

  • 9 जून 2025: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।

अब तक 7 वर्षों में 8 बार उद्घाटन/शिलान्यास किया जा चुका है, लेकिन नियमित उड़ान सेवाओं में रुकावटें और अस्थिरता बनी रही है। DGCA की चेतावनी के बाद अब राज्य सरकार को हिसार एयरपोर्ट पर आयोजनों को लेकर अधिक सतर्क रहना होगा। यदि DGCA के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं हुआ, तो एयरपोर्ट की अनुमति रद्द हो सकती है, जिससे यात्रियों और सरकार दोनों को नुकसान हो सकता है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org