Thursday, August 14, 2025

लुधियाना में सड़क हादसे में मासूम की मौत: पड़ोसी के साथ घूमने निकली थी 10 साल की हसीना, तेज रफ्तार कार ने रौंदा, आरोपी फरार

लुधियाना शहर के शांति नगर ग्यासपुरा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मात्र 10 साल की एक मासूम बच्ची हसीना की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना तब हुई जब वह अपनी सहेली और पड़ोसी युवक के साथ बाइक पर घूमने निकली थी। एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी और गिरने के बाद बच्ची के ऊपर से गाड़ी चढ़ाकर आरोपी मौके से फरार हो गया।

यह हादसा इंद्रा पार्क मोड़, सुआ रोड पर हुआ। मृतक बच्ची की पहचान हसीना (उम्र 10 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की रहने वाली थी। उसका परिवार लंबे समय से लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में रह रहा है। हसीना के पिता जमालुद्दीन ने बताया कि उनकी बेटी अपनी सहेली निशा और पड़ोसी नीतिश के साथ रविवार दोपहर बाइक पर थोड़ी देर के लिए घूमने निकली थी।

- Advertisement -

जब तीनों इंद्रा पार्क मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार (गाड़ी नंबर PB-10-JA-5917) ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद बाइक पर पीछे बैठी हसीना सड़क पर गिर गई। लेकिन इससे भी ज्यादा दुखद बात यह हुई कि कार ड्राइवर ने न तो गाड़ी रोकी और न ही मदद करने की कोशिश की, बल्कि बच्ची के पेट पर गाड़ी चढ़ाकर मौके से फरार हो गया।

रास्ते से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने तुरंत गंभीर रूप से घायल हसीना को उठाकर अपोलो अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। बिलखते हुए पिता जमालुद्दीन ने बताया, “मेरी बेटी हसीना बहुत प्यारी थी, वह सरकारी स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ती थी। तीन बच्चों में वह दूसरी संतान थी। मैं कभी नहीं सोच सकता था कि एक छोटी-सी सैर उसके लिए मौत का सफर बन जाएगी।”

थाना साहनेवाल की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। कार का नंबर पहचान कर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना), 106 (मानव जीवन के लिए खतरनाक कृत्य), 125 (गंभीर चोट पहुंचाना) और 324(4)BNS (जानबूझकर जान को जोखिम में डालना) के तहत केस दर्ज किया है।

जांच अधिकारी ने बताया कि इलाके में लगे CCTV कैमरों की मदद से आरोपी चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना सिर्फ एक मासूम बच्ची की मौत नहीं, बल्कि समाज के सामने एक सवाल है — क्या हमारी सड़कों पर बच्चे सुरक्षित हैं? क्या ऐसे लापरवाह ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होनी चाहिए?स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। साथ ही, सड़कों पर सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन सख्ती से कराया जाए।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org