Thursday, August 14, 2025

जोशीमठ में पार्किंग विवाद ने लिया हिंसक रूप: हेमकुंड साहिब से लौट रहे पंजाबियों और स्थानीय लोगों में झड़प, दो घायल

उत्तर भारत में चल रही तीर्थ यात्रा के दौरान दो दिन के भीतर दूसरी बार सिख श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच टकराव की घटना सामने आई है। जोशीमठ (चमोली) में शुक्रवार देर शाम को एक पार्किंग विवाद इतना बढ़ गया कि उसमें हिंसा हो गई और दो स्थानीय लोगों को गंभीर चोटें आईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल स्थानीय पार्किंग मालिक और उसका बेटा है, जबकि हमलावर पंजाब के मोहाली के रहने वाले हैं।

श्रद्धालु हेमकुंट साहिब दर्शन कर लौट रहे सिख श्रद्धालुओं का एक समूह जोशीमठ में रुका था। पीड़ित गुरुवार (5 जून) को बद्रीनाथ हाईवे स्थित एक होटल में कमरा बुक किया था और पास के एक निजी पार्किंग स्थल में गाड़ी खड़ी की थी।

- Advertisement -

शुक्रवार सुबह जब वे वाहन निकाल रहे थे, तब पार्किंग में लगी पाइप को नुकसान पहुंच गया। इसी बात को लेकर श्रद्धालुओं और पार्किंग मालिक टीका प्रसाद व बेटे गौरव के साथ बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई।

आरोप है कि श्रद्धालुओं ने टीका प्रसाद और उनके बेटे गौरव पर पत्थर फेंके, जिससे दोनों घायल हो गए। गौरव के सिर पर गंभीर चोट आई है और उन्हें टांके लगाए गए हैं। झड़प के बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत कराया। इसके बाद श्रद्धालु भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। टीका प्रसाद का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है, जबकि बेटे गौरव को इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी गई।

जोशीमठ थाना प्रभारी देवेंद्र रावत ने बताया कि दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत दी है। “सभी श्रद्धालु पंजाब के मोहाली से हेमकुंट साहिब दर्शन के लिए आए थे और लौटते समय यह घटना हुई। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।” घायल पिता-पुत्र का इलाज जोशीमठ के अस्पताल में चल रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले 4 जून को श्रीनगर के गढ़वाल में भी सिख श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हुआ था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने तीर्थ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय समुदायों के बीच सुरक्षा और समन्वय को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org