Wednesday, August 13, 2025

कनाडा के एडमंटन में लुधियाना के टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या: लक्षित हमले की आशंक

पंजाब के एक युवक की कनाडा में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम इंद्रपाल सिंह है। इंद्रपाल करीब डेढ़ वर्ष पहले कनाडा के एडमंटन में गया था। वहां वह टैक्सी चलाने का काम करता था। पुलिस के मुताबिक एडमंटन के दक्षिण-पश्चमी हिस्से में देर रात उसे कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारी है।

मेडिकल रिपोर्ट मुताबिक गोली लगने के बाद इंद्रजीत ने तुरंत मौके पर दम तोड़ दिया। इंद्रपाल की पत्नी गर्भवती है। उसने अपनी पत्नी को वर्क परमिट पर अपनी पत्नी को बुलाया था। वहां वह अपनी पत्नी और 8 साल की बेटी के साथ रहता था। इंद्रपाल लुधियाना जिले के गांव जंड रहने वाला है।

- Advertisement -

जानकारी मुताबिक इंद्रपाल सिंह करीब डेढ़ वर्ष पहले हॉन्गकॉन्ग से कनाडा आया था। प्राथमिक जांच के अनुसार हत्या किसी व्यक्तिगत रंजिश या गैंगवार से जुड़ी होने का पुलिस को शक है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कनाडा की मीडिया को इंद्रपाल के दोस्त हैरी ने बताया कि 4 गोलियां लगने से उसकी मौत हुई है। उसने कहा कि इंद्रपाल ऊबर टैक्सी चलाता था। अभी घर के बाहर आकर उसने टैक्सी पार्क ही की थी कि अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर उस पर 4 गोलियां चलाई।

जिस मकान में इंद्रपाल रहता था वहां नीचे कुछ और युवक भी किराए पर रहते थे। अब यह बात क्लियर नहीं है कि गोलियां चलाने वाले का टारगेट उन युवकों में से कोई था या इंद्रपाल ही था। हैरी के मुताबिक परिवार की वित्तिय हालत काफी नाजुक है। कई सोशल ,साइट्स गो फार आदि पर फंड भी लिया जा रहा है ताकि परिवार की मदद हो सके।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org