Thursday, August 14, 2025

जगराओं मंडी में खुलेआम नशा: वायरल वीडियो में युवक करते दिखे नशा, इंजेक्शन बिखरे पड़े मिले

लुधियाना के जगराओं में युवक सरेआम नशा करते दिखे है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना रसूलपुर गांव की है, यहां स्थानीय अनाज मंडी में युवकों के खुलेआम नशा करने का वीडियो वायरल है। पंजाब सरकार ने 31 मई तक पंजाब को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा था। इस दौरान कई नशा तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया गया।

लेकिन गांव के एक व्यक्ति द्वारा बनाई गई वीडियो में दिख रहा है कि मंडी में युवक खुलेआम नशा कर रहे हैं। मंडी में नशे के इंजेक्शन बिखरे पड़े हैं। ग्रामीणों के अनुसार, एक ही सिरिंज के बार-बार प्रयोग से युवा गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। मनरेगा कर्मियों के साथ गांवों में जाकर आम आदमी पार्टी के नेता केवल महिलाओं को शपथ दिलाकर औपचारिकता पूरी कर रहे हैं।

- Advertisement -

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस सिर्फ नशा करने वालों को गिरफ्तार करती है। नशा तस्कर खुलेआम सप्लाई करते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org