Thursday, August 14, 2025

पंजाब के यूट्यूबर जसबीर को पुलिस आज करेगी मोहाली कोर्ट में पेश

पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर जसबीर सिंह का 3 दिन का पुलिस रिमांड खत्म हो चुका है। जिसे आज मोहाली कोर्ट में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) द्वारा पेश किया जाएगा। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के दौरान काफी सबूत इकट्ठा किए हैं।

आज कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस आरोपी के और पुलिस रिमांड मांग कर सकती है। जसबीर सिंह रूपनगर के महलां गांव का रहने वाला है और उसके यूट्यूब चैनल ‘जान महल’ पर 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वह 3 बार पाकिस्तान जा चुका है।

- Advertisement -

पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह ISI एजेंट शाकिर उर्फ जट्‌ट रंधावा के संपर्क में था। साथ ही हरियाणा से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी उच्चायोग से निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश से भी संपर्क में था।

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) के DSP पवन शर्मा ने कहा कि जसबीर सिंह के खिलाफ मोहाली में केस दर्ज किया गया है। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org