Thursday, August 14, 2025

हिमाचल में टूरिस्टों की दबंगई: सड़क पर झगड़ा कर रोकी एम्बुलेंस, नशे में धुत ड्राइवर पर 66 हजार का चालान

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में एक बेहद गैर-जिम्मेदाराना और चिंताजनक घटना सामने आई है, जिसमें दिल्ली और चंडीगढ़ से आए पर्यटकों ने बीच सड़क पर झगड़ा कर न केवल यातायात बाधित किया, बल्कि एक गंभीर मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस को भी काफी देर तक रास्ता नहीं दिया। यह घटना हुर्लिंग इलाके की है, जहां एक फॉर्च्यूनर और टेम्पो ट्रैवलर के बीच रास्ता देने को लेकर विवाद हुआ।

बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में दिल्ली से आए तीन टूरिस्ट सवार थे, जबकि टेम्पो ट्रैवलर में चंडीगढ़ के टूरिस्ट यात्रा कर रहे थे। दोनों वाहन आमने-सामने हो गए और दोनों के चालकों में रास्ता देने को लेकर बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इस दौरान सड़क पूरी तरह से जाम हो गई और यातायात बाधित हो गया।

- Advertisement -

इसी समय सामने से एक एम्बुलेंस आ रही थी, जिसमें काजा से रेफर किया गया एक गंभीर मरीज रिकांगपिओ अस्पताल ले जाया जा रहा था। एम्बुलेंस के ड्राइवर ने कई बार हूटर और हॉर्न बजाकर रास्ता देने का इशारा किया, लेकिन दोनों वाहनों में सवार लोग झगड़ते रहे और रास्ता नहीं दिया। इस वजह से एम्बुलेंस को काफी देर तक सड़क पर रुकना पड़ा, जिससे मरीज की हालत और खराब हो सकती थी।

स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जांच शुरू की। फॉर्च्यूनर के ड्राइवर को शराब के नशे में पाया गया। इसके अलावा उसकी गाड़ी पर टेम्परेरी नंबर प्लेट थी, जिसमें काली फिल्म और अवैध हूटर लगे हुए थे। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत फॉर्च्यूनर गाड़ी पर 45 हजार रुपये का चालान किया। साथ ही, ड्राइवर के खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने और एम्बुलेंस को रास्ता न देने के आरोप में उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश रजिस्ट्रेशन लाइसेंस अथॉरिटी (RLA) से की गई है।

दूसरी ओर, टेम्पो ट्रैवलर की जब जांच की गई तो पाया गया कि उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट समाप्त हो चुका था। इस पर पुलिस ने 21 हजार रुपये का चालान किया और वाहन को जब्त कर लिया।

लाहौल-स्पीति के थाना प्रभारी (SHO) जगदीश ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों पर सख्त कार्रवाई की है ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाह हरकतें दोबारा न हों। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले सभी पर्यटकों को कानून का पालन करना चाहिए और स्थानीय जनता व आपातकालीन सेवाओं का सम्मान करना चाहिए।

यह घटना यह दर्शाती है कि जब टूरिज्म के नाम पर लोग नियमों को ताक पर रख देते हैं, तो इससे न सिर्फ आमजन प्रभावित होते हैं, बल्कि किसी की जान पर भी बन सकती है। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना समय की मांग है, और प्रशासन ने इसी दिशा में सही कदम उठाया है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org