हरियाणा के पंचकूला जिले में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। कालका के गांव नोल्टा के रहने वाले और पेशे से पहलवान सोनू नोल्टा की अमरावती स्थित कॉस्मो मॉल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला उस समय हुआ जब सोनू अपने दोस्त प्रिंस राणा और दो युवतियों के साथ फिल्म देखकर बाहर निकला ही था। तभी सफेद स्विफ्ट कार में सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में सोनू को 7 गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टरों के अनुसार सोनू को चार गोलियां पीठ में, एक गोली छाती में, एक सिर में और एक हाथ में लगी। वहीं प्रिंस के जांघ में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है।
घटना के लगभग 20 मिनट के भीतर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक ने खुद को इस हत्याकांड का जिम्मेदार बताया। युवक की पहचान पीयूष नाम से की गई है। वीडियो में पीयूष ने दावा किया कि उसने यह हत्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के कहने पर की है। उसने यह भी कहा कि सोनू के साथ उसकी निजी रंजिश थी और उसने ही उसे मारा है। वीडियो में वह कहता है कि अगर भविष्य में कोई और दिक्कत करेगा, तो उसका भी यही अंजाम होगा। घटना की सूचना मिलते ही पंचकूला पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि रात करीब 10:45 बजे वारदात की खबर मिली। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच क्राइम ब्रांच के साथ-साथ सेक्टर 19 और 26 थानों की पुलिस टीमों द्वारा की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार मृतक सोनू और पीयूष के बीच पहले दोस्ती थी, लेकिन हाल के दिनों में किसी बात को लेकर दोनों के बीच नाराजगी हो गई थी। सोनू “नाइन ओक” नामक एक कैफे भी चलाता था। आशंका है कि पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। सोनू नोल्टा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय था। वह नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और रील्स साझा करता रहता था। हत्या से कुछ समय पहले भी उसने एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी, जिसमें एक फोटो के साथ “Big Brother” लिखा हुआ था। अब उस स्टोरी को भी जांच में शामिल किया गया है।
सोनू तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसके पिता भी पेशे से पहलवान रहे हैं। उसे पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में एक अच्छे पहलवान के रूप में जाना जाता था। वह मिलनसार और जिम्मेदार युवक माना जाता था, लेकिन हाल के दिनों में उसके नाम विवादों में आने लगे थे। पुलिस अब वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया गतिविधियों की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि पूरे मामले का सच सामने आ सके।
यह हत्याकांड केवल एक व्यक्तिगत रंजिश नहीं लगता, बल्कि इसके पीछे संगठित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में पुलिस के सामने चुनौती दोहरी है – एक ओर हत्या के दोषियों को गिरफ्तार करना और दूसरी ओर अपराधियों के नेटवर्क को खत्म करना। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस वारदात से जुड़ी कोई भी जानकारी हो, तो वह पुलिस को तुरंत सूचित करें। ऐसे अपराधों को रोकने के लिए समाज और पुलिस के बीच सहयोग अत्यंत आवश्यक है।