Thursday, August 14, 2025

शिमला-चंडीगढ़ फोरलेन पर बड़ा हादसा: सरिए से भरा ट्रोला पलटा, प्लम लदा ट्रक चपेट में आया; हाईवे बंद, ट्रैफिक बड़ोग डायवर्ट

शुक्रवार सुबह हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना शिमला को चंडीगढ़ से जोड़ने वाले व्यस्त चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर शमलेच के पास हुई। हादसे में एक भारी ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया और दूसरी लेन में चला गया। उसी समय दूसरी दिशा से आ रहा प्लम (आलूबुखारा) से लदा ट्रक उसकी चपेट में आ गया।

पलटने वाला ट्रोला चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रहा था और उसमें बड़ी मात्रा में लोहे के सरिए लदे हुए थे। जब ट्रोला सपरून चौक के पास पहुंचा, तभी वह अचानक असंतुलित होकर पलट गया। पलटने के बाद यह ट्रोला सड़क की दूसरी लेन में जा गिरा, जहाँ शिमला की ओर से आ रहा एक और ट्रक, जो चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था और उसमें प्लम भरे हुए थे, सीधा इसकी चपेट में आ गया।

- Advertisement -

इस जोरदार टक्कर में दोनों वाहनों को काफी नुकसान हुआ। साथ ही दोनों गाड़ियों के ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोटें आई हैं। ट्रोले के पलटने से फोरलेन का एक हिस्सा पूरी तरह जाम हो गया है। इस घटना के कारण शिमला से चंडीगढ़ जाने वाली लेन पूरी तरह से बंद कर दी गई है। फिलहाल ट्रैफिक को वाया बड़ोग डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और सड़क को बहाल करने के लिए प्रयास कर रही हैं। लेकिन ट्रोला में बड़ी मात्रा में सरिया होने के कारण उसे हटाने में समय लग रहा है।

वहीं, चंडीगढ़ से शिमला की ओर जाने वाला ट्रैफिक फिलहाल सामान्य रूप से चल रहा है। शिमला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालकों को सपरून चौक से बड़ोग होते हुए भेजा जा रहा है ताकि फोरलेन पर जाम की स्थिति से बचा जा सके।दूसरी ओर, जिस ट्रक में प्लम लदे हुए थे, उन्हें भी भारी नुकसान हुआ है। लाखों रुपए की फसल इस टक्कर में बर्बाद हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि जैसे ही ट्रोला और सरिए को हटाया जाएगा, फोरलेन की मरम्मत और बहाली का काम तेज़ी से किया जाएगा।

पुलिस का निवेदन:
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर यात्रा करते समय सावधानी बरतें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल एक लेन को बंद रखा गया है। यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि पहाड़ी मार्गों पर भारी वाहनों की गति और संतुलन बनाए रखना कितना आवश्यक है। प्रशासन जल्द से जल्द मार्ग को सामान्य करने में जुटा हुआ है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org