Thursday, August 14, 2025

जगराओं में नशा तस्करी से जुड़े आरोपी का अवैध मकान ढहाया गया, कौंसिल की कार्रवाई पर सवाल

लुधियाना जिले के जगराओं शहर में नगर कौंसिल ने नशा तस्करी में लिप्त आरोपी बूटा सिंह का अवैध मकान गिरा दिया। यह कार्रवाई 5 जून को मोहल्ला गांधी नगर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। बूटा सिंह वर्तमान में जेल में बंद है और उस पर नशा तस्करी के छह मामले दर्ज हैं।

नगर कौंसिल ने 2 जून को मकान के बाहर एक नोटिस चस्पा किया था, जिसमें मालिक से कहा गया था कि वह अपने मकान के कागजात और नक्शा पास होने से जुड़े दस्तावेज 5 जून से पहले कौंसिल में जमा कराए। तय समय सीमा में दस्तावेज न मिलने पर कौंसिल ने यह कार्रवाई अमल में लाई।

- Advertisement -

एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता के अनुसार, जिला प्रशासन द्वारा नशा तस्करी और अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। नगर कौंसिल के ईओ ने इस अवैध निर्माण की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने घर को ढहा दिया। बूटा सिंह को 8 अप्रैल को 110 नशीली गोलियों के साथ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था।

हालांकि यह कार्रवाई सरकार की ‘ड्रग्स के खिलाफ मुहिम’ के तहत दिखाई जा रही है, लेकिन शहर में कई और अवैध कॉलोनियां और बिना नक्शा पास घर मौजूद हैं, जिन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस वजह से नगर कौंसिल की नीयत और निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं।

जब इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई को लेकर नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) सुखदेव सिंह रंधावा से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा एक सूची भेजी गई थी, जिसमें केवल बूटा सिंह के घर का उल्लेख था। इसलिए कार्रवाई सिर्फ उसी पर की गई।

शहर के कई लोग और कौंसिल के प्रधान पहले ही अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के खिलाफ शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन उन पर कोई कदम नहीं उठाया गया। इससे लोगों में नाराजगी है कि क्या कौंसिल सिर्फ उन पर ही कार्रवाई करती है, जो पहले से पुलिस के रडार पर हैं?

यह मामला जहां एक तरफ नशा तस्करी के खिलाफ प्रशासन की तत्परता को दिखाता है, वहीं दूसरी ओर कौंसिल की चयनात्मक कार्रवाई पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। लोगों की मांग है कि सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ समान रूप से कार्रवाई हो, ताकि न्यायपूर्ण प्रशासन की भावना बनी रहे।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org