Thursday, August 14, 2025

तरनतारन में इंटरनेशनल हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार, 6 पिस्टल बरामद

पंजाब के तरनतारन जिले में पुलिस ने इंटरनेशनल हथियार तस्करी के बड़े गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह के दो सदस्य, सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह, जिन्हें गांव लाखना से गिरफ्तार किया गया है, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार मंगवाकर पंजाब और आसपास के राज्यों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 6 पिस्टल जब्त की हैं।

तरनतारन की सीआईए टीम को गिरोह के हथियारों की तस्करी की खबर मिली थी। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि यह गिरोह ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से हथियार मंगवाता था। डीएसपी इन्वेस्टिगेशन गुरिंदरपाल सिंह नागरा की अगुवाई में पुलिस टीम ने इलाके में नाके लगाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके गुप्त ठिकानों की जानकारी हासिल की, जहां छिपाए गए हथियारों की तलाश की गई। छापेमारी में कुल 6 पिस्टल जब्त की गईं, जिनमें 5 30 बोर और एक ग्लॉक पिस्टल शामिल हैं।

- Advertisement -

पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि ये हथियार कहां और किसको सप्लाई किए जा रहे थे। इसके अलावा पूछताछ के आधार पर इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की भी पहचान कर गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी की संभावना जताई जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस लगातार जांच कर रही है ताकि पूरे तस्करी के जाल को बेनकाब किया जा सके। यह मामला पंजाब में बढ़ती हथियार तस्करी और सीमा पार से अवैध हथियारों की सप्लाई को लेकर गंभीर चिंता को उजागर करता है। पुलिस प्रशासन ने इस पर कड़ी नजर रखी है और ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org