13 दिन-12 रात का पैकेज, स्लीपर क्लास का किराया 30135 रुपए, अंबाला समेत कई बोर्डिंग पॉइंट
रेलवे द्वारा भारत के दक्षिण में स्थित मंदिर और अन्य टूरिस्ट स्थानों के दर्शन के लिए नई ट्रेन की घोषणा कर दी है। यह ट्रेन दक्षिण भारत के टूरिस्ट स्पॉट्स पर यात्रियों घुमाएगी। इस ट्रेन में काफी आधुनिक सुविधाएं रहेंगी। इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की आफिशियल साइट पर उपलब्ध हो चुकी है।
सीनियर डीसीएम अंबाला डिवीजन नवीन कुमार के अनुसार यह ट्रेन 28 जुलाई को रवाना की जाएगी। यह यात्रा पठानकोट से शुरू होगी, जो 13 दिन और 12 रात तक चलेगी। इसमें यात्रियों के लिए समस्त व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं, ट्रेन वापसी पठानकोट में 9 अगस्त को होगी।
सीनियर डीसीएम नवीन कुमार के अनुसार भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन एक लग्जरियस ट्रेन है। यह भक्तों को दक्षिण भारत के प्रतिष्ठित मंदिरों और पवित्र स्थानों के दर्शन कराएगी। यह ट्रेन तिरुपति, रामेश्वरम्, मदुरई, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुनम् के दर्शन कराएगी।
यह ट्रेन पठानकोट कैंट से चलकर जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर के रास्ते जाएगी।
सीनियर डीसीएम नवीन कुमार के अनुसार ट्रेन में कुल 3 क्लास के कोच रखे गए हैं। जिस यात्री की जैसी सुविधा हो वह उसका चयन कर सकता है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में स्लीपर क्लास जिसमें 640 सीट, 3 एसी जिसमें 70 सीट, 2 एसी जिसमें 50 सीटें रखीं गईं हैं।
सीनियर डीसीएम नवीन कुमार के अनुसार स्लीपर क्लास का किराया 30 हजार 135 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगा। 3 एसी का किराया 43 हजार 370 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगा और 2 एसी का किराया 57 हजार 470 रुपए रहेगा।