ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मौके पर दल खालसा ने 6 जून, शुक्रवार को अमृतसर बंद का ऐलान किया है। इस कारण पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं, शिक्षा संस्थानों ने भी इस दिन सुरक्षा के मद्देनजर कदम उठाए हैं। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) ने अपने सभी कॉलेजों में 6 जून को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक रूप से बताया है कि 6 जून को होने वाली सभी वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं प्रबंधकीय कारणों से स्थगित कर दी गई हैं। ये सभी थ्योरी परीक्षाएं अब 20 जून, शुक्रवार को पहले निर्धारित समय के अनुसार आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं से जुड़ी सारी जानकारी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल और आसपास के इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च निकाला है। बीती शाम भी सुरक्षा बलों ने गश्त बढ़ाई ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। दल खालसा ने शाम को “घल्लूघारा मार्च” निकालने का ऐलान किया है, जो शहर के विभिन्न बाजारों से होकर गुजरेगा और श्री अकाल तख्त पर समाप्त होगा।
गोल्डन टेंपल परिसर में 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार की तस्वीरों की एक अस्थाई गैलरी स्थापित की गई है, जिसमें उस ऑपरेशन के दौरान हुए नुकसान और घटनाओं को दर्शाया गया है। एसजीपीसी का कहना है कि यह प्रदर्शनी जनता को उस घटना के बारे में जागरूक करने के लिए लगाई गई है। गोल्डन टेंपल में अखंड पाठ भी जारी है, जिसका भोग 6 जून को लगाया जाएगा। इसी दौरान शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा।
ऑपरेशन ब्लू स्टार बरसी के मद्देनजर अमृतसर पुलिस ने लगभग 4 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया है, जिनमें पंजाब आर्म्ड पुलिस के जवान भी शामिल हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में कुल 62 नाके लगाए गए हैं। 14 नाके गोल्डन टेंपल के आसपास, 20 नाके शहर के अंदर, 10 नाके शहर के बाहरी इलाकों में और 10 नाके मुख्य रास्तों पर लगाए गए हैं। 52 नाकों पर पुलिस चौबीसों घंटे ड्यूटी पर रहेगी। लगभग 40 डीएसपी और एसपी स्तर के अधिकारी पूरे शहर में निगरानी रखेंगे।
ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर अमृतसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन और पुलिस पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, जिससे तनावपूर्ण माहौल को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। दल खालसा के बंद के आह्वान और शहर में बढ़ी सुरक्षा के बीच प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।