Thursday, August 14, 2025

विमल नेगी मौत मामला: शिमला SP की याचिका और हरिकेष मीणा की गिरफ्तारी से बचाव पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में आज (6 जून) दो बड़े मामलों पर सुनवाई होनी है। पहला मामला है शिमला के एसपी संजीव गांधी की अपील, जो उन्होंने चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत से जुड़े एकल पीठ (सिंगल बेंच) के आदेश को चुनौती देते हुए दायर की है।

गांधी ने पहले बतौर एसपी शिमला एक याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने तकनीकी आपत्ति जताई थी। इसके बाद उन्होंने सोमवार को जरूरी सुधार कर दोबारा अपील दाखिल की। अब इस पर मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश रंजन शर्मा की पीठ सुनवाई करेगी।

- Advertisement -

अपील में संजीव गांधी ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार, पावर कॉरपोरेशन, सीबीआई, विमल नेगी की पत्नी, पुलिस महानिदेशक और गृह मंत्रालय को भी पक्षकार बनाया है। इससे पहले किरण नेगी (विमल नेगी की पत्नी) की ओर से पहले ही एक कैविएट याचिका दायर की जा चुकी है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई इस मामले में अपील करता है तो उन्हें सुने बिना कोर्ट कोई फैसला न दे।

इसी के साथ आज एक और अहम याचिका पर भी सुनवाई होगी, जो हरिकेष मीणा ने दायर की है। वह उस समय पावर कॉरपोरेशन में प्रबंध निदेशक थे, जब विमल नेगी की मौत हुई थी। नेगी के परिजनों ने मीणा पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। हरिकेष मीणा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है। पहले इस मामले में राज्य सरकार पक्षकार थी, लेकिन अब सीबीआई जांच कर रही है, इसलिए अदालत ने सीबीआई को नया पक्षकार बना दिया है।

हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार अब यह पूरा मामला सीबीआई जांच के अधीन है। ऐसे में आज की सुनवाई इस केस के भविष्य की दिशा तय कर सकती है। यह मामला न केवल एक सरकारी अधिकारी की संदिग्ध मौत से जुड़ा है, बल्कि इसमें पुलिस, प्रशासन और राजनीति के कई बड़े नामों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org