पंचकूला:
मंगलवार का दिन मौत की तीन अलग-अलग घटनाओं के चलते दहशत और सवालों से भर गया। एक ही दिन में शहर के अलग-अलग हिस्सों से तीन शव बरामद हुए, जिससे प्रशासन और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। तीनों मामलों में मौत के कारण अलग-अलग हैं—एक आत्महत्या, एक बीमारी और एक नशे की ओवरडोज—लेकिन इनका एक ही दिन में सामने आना शहर में चिंता का विषय बन गया है।
मामला 1: होमगार्ड ने की आत्महत्या
पहला मामला चंडीगढ़ से सटे मनीमाजरा के सुभाष नगर इलाके से है, जहां पंचकूला में तैनात एक 27 वर्षीय होमगार्ड सुरेंद्र मोहन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना देर रात मिली जब परिजनों ने दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से झांककर देखा।
बताया जा रहा है कि सुरेंद्र मोहन मानसिक तनाव से जूझ रहा था, हालांकि आत्महत्या के पीछे की असल वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला 2: सेक्टर 7 में मकान के भीतर मिला शव
दूसरी घटना पंचकूला के सेक्टर 7 इलाके से सामने आई है, जहां एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले विजय नामक व्यक्ति का शव उसी के घर में मिला।
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो घर के भीतर कुछ शराब की बोतलें, एक बैग और अन्य सामान मिला। पुलिस को शक है कि विजय पिछले कुछ दिनों से बीमार था और संभवतः इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई।
शव को पंचकूला जनरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर रही है ताकि मौत के पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके।
मामला 3: एमडीसी के जंगल में मिला युवक का शव
तीसरी और सबसे रहस्यमयी घटना एमडीसी क्षेत्र के जंगलों में घटी, जहां एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है, जो गांधी कॉलोनी का निवासी था।
मौके पर पहुंची पुलिस और सीन ऑफ क्राइम टीम ने शुरुआती जांच में पाया कि मनोज नशे का आदी था और संभवतः उसकी मौत नशे की ओवरडोज से हुई है।
मनोज के परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई गई। हालांकि, अंतिम पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी।