डिस्काउंट रेट के बड़े होडिंग लगा एक्साईज डिपार्टमेंट के नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां
भरत अग्रवाल | चंडीगढ़ दिनभर :
अगर आप शराब के ठेकों पर भारी डिस्काउंट देखकर खुश हो रहे हैं और कम कीमत पर ब्रांडेड शराब की बोतलें खरीद रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। हो सकता है कि आप अनजाने में नकली शराब पी रहे हों या फिर कोई बड़ा टैक्स घोटाला चल रहा हो — क्योंकि यहां शराब खरीद मूल्य से भी कम दाम में बेची जा रही है। ये न सिर्फ कानूनन गलत है, बल्कि स्वास्थ्य और राजस्व सुरक्षा से भी सीधा खिलवाड़ है।
चंडीगढ़ दिनभर की टीम ने शराब के कुछ ठेको पर लगे डिसकाउंट बैनर और उनके परचेस बिल को एकत्रित किया। इन दोनो को बारिकी से जांच करने पर सामने आया कि कारोबारी मंहगी शराब खरीदकर सस्ते दाम पर ग्राहको को दे रहे हैं। लेकिन आखिरकार वो ऐसा क्यों करेगे। शराब का कारोबार करने के लिए कारोबारी ने चंडीगढ़ प्रशासन से करोड़ो रूपए में लाईसेंस लिया हैं। इसके ईलावा ट्रांसपोर्ट ,मजदूरी , वर्कर से लेकर शॉप रेट का खर्च अलग से। इस सभी का मिला दिया जाए तो कारोबारी को शराब की प्रत्येक पेटी पर 100 रूपए का अतिरक्त खर्च पड़ता हैं। इसके बावजूद खरीद से शराब की प्रत्येक बोतल को 100 रूपए से 150 रूपए सस्ता दिया जा रहा हैं।
अगर कारोबारी शराब को परचेस रेट से कम में बेच रहे हैं तो वह एक्साईज डिपार्टमेंट के नियमों के खिलाफ हैं क्योंकि डिपार्टमेंट की पॉलसी के अनुसार मिनीम रेट से शराब की बोतल को बेचने पर कारोबारी का लाईसेंस सस्पेंड हो सकता हैं। अब सवाल हैं कि शराब की बोतल को सस्ते दाम पर बेचने का खेल किसी से छुपा नहीं हैं। ज्यादातर ठेको पर शराब की बोतलों पर भारी डिसकाउंट दिया जाता हैं जोकि मिनीयम रेट से नहीं बल्कि परचेस रेट से भी कम हैं लेकिन एक्साईज डिपार्टमेंट कोई कार्रवाई नहीं करता। आरोप हैं कि सस्ती शराब की बोतल बेचने का खेल डिपार्टमेंट के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा हैं। इससे कुछ ठेको पर तो लंबी लाईने लगी रहती हैं वहीं जो कारोबारी एक्साईज डिपार्टमेंट की पॉलसी के अनुसार काम करते हैं उनकी सेल ही नहीं होती।
चंडीगढ़ दिनभर” की टीम ने शहर के कुछ प्रमुख शराब के ठेकों पर लगे भारी डिस्काउंट बैनरों और उनके परचेस बिल की गहन जांच की। नतीजा चौंकाने वाला था, कई ठेकों पर कारोबारी शराब को उस रेट से भी सस्ता बेच रहे हैं, जिस कीमत पर उन्होंने उसे खरीदा था।
उदाहरण के तौर पर, बैलेंटाइन फिनेस्ट (750ml) की एक पेटी (12 बोतलें) का खरीद मूल्य है ₹10,549, टैक्स मिलाकर कुल कीमत पड़ती है ₹12,092 — यानी एक बोतल ₹1,007 में। लेकिन यही बोतलें 900 रुपए में बेची जा रही हैं, यानी एक बोतल पर कम से कम 107 रुपए का नुकसान।