चंडीगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग ने 198 नियमित टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की मंजूरी दे दी है। इन सभी को सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।
इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया और मुख्य सचिव राजीव वर्मा मौजूद रहेंगे और पात्र उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे। पहले चरण में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर मिलेगा जिनकी मेरिट सूची या चयन प्रक्रिया में कोई आपत्ति नहीं है। स्कूल शिक्षा निदेशक हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़ ने जानकारी दी कि टीजीटी की भर्ती अब अंतिम चरण में है और जल्द ही चयनित शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती दे दी जाएगी। विभाग इस बात का ध्यान रखेगा कि सभी शिक्षक समय पर अपनी ड्यूटी ज्वाइन करें।
चंडीगढ़ में साल 2015 के बाद यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में नियमित टीजीटी शिक्षकों की भर्ती हो रही है। साल 2023-24 में शिक्षा विभाग ने कुल 993 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें एनटीटी, जेबीटी, टीजीटी, पीजीटी और स्पेशल एजुकेटर के पद शामिल थे।
अब तक 665 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र दिए जा सके हैं। शेष 328 पदों पर कोर्ट केस या कानूनी विवाद के चलते नियुक्ति रुकी हुई है। टीजीटी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी और 23 जून से 28 जून के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस भर्ती में करीब 60,397 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से चयन के बाद 198 योग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई है।
इन पदों को दोबारा भरा जा रहा है, क्योंकि पहले समय पर भर्ती नहीं होने के कारण 1082 पद रद्द हो गए थे। 2023 में गृह मंत्रालय ने इनमें से 1036 पदों को दोबारा भरने की मंजूरी दी, जिसके बाद 993 पदों पर प्रक्रिया शुरू हुई। यह भर्ती न सिर्फ बेरोजगार शिक्षकों के लिए राहत की खबर है, बल्कि चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को भी दूर करेगी।