Thursday, August 14, 2025

पंजाब की हार पर योगराज का गुस्सा, बोले– फाइनल हराने के लिए कप्तान अय्यर ही जिम्मेदार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले के बाद क्रिकेट जगत में कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं, लेकिन सबसे तीखी प्रतिक्रिया दी पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने। उन्होंने पंजाब की हार का सारा दोष टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर पर डाल दिया।

योगराज ने कहा कि जब खिलाड़ी खुद को सबसे ऊपर समझने लगता है, तब ऐसी हार सामने आती है। उन्होंने साफ कहा, “जब कप्तान खेलता है, तब टीम अच्छा करती है। लेकिन इस बार उसने गलत शॉट खेलने की कोशिश की और मैच का रुख ही बदल गया। एक छक्के के चक्कर में पूरी पारी बिगड़ गई।” उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट किसी एक खिलाड़ी से बड़ा नहीं होता। “जब आप सोचने लगते हैं कि आप बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, तब खेल आपको नीचे गिरा देता है। खिलाड़ी बहुत होते हैं, लेकिन मैदान पर वही दो-तीन लोग होते हैं जो फर्क पैदा करते हैं।”

- Advertisement -

योगराज ने युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा, “भारत में दो ही खिलाड़ी ऐसे हुए जिन्होंने मुश्किल हालात में टीम को मैच जिताए – युवराज और धोनी। दोनों ने करीब 92 ऐसे मैचों में जीत दिलाई जहां हार तय मानी जा रही थी। युवराज का 98 प्रतिशत जीतने का रिकॉर्ड है।”

उन्होंने आगे कहा कि कप्तान के तौर पर अय्यर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने फाइनल में दबाव को संभालने के बजाय गलत फैसले लिए। “कोहली ने उस मैच में 80 रन बनाए, लेकिन असली फर्क तब पड़ा जब पंजाब का कप्तान गैरजिम्मेदार शॉट खेलकर आउट हुआ।”

योगराज ने अपनी बात में जोड़ते हुए कहा, “लोग कल को नहीं देखेंगे, लेकिन आज जो हुआ है, वो हमेशा याद रहेगा। और आज जो हुआ, उसके लिए सिर्फ कप्तान जिम्मेदार है।” योगराज की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां कुछ लोग उनके बयान से सहमत हैं, तो कुछ ने इसे बेहद कड़ा करार दिया है। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं कि पंजाब की हार का विश्लेषण अभी भी क्रिकेट जगत में जारी है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org