पंजाब में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार जसबीर सिंह के मोबाइल में लगभग 150 पाकिस्तानी नंबर मिले हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि जसबीर का हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से भी गहरा संबंध है। पुलिस ने उसे तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 41 साल का जसबीर जिला रोपड़ के गांव माहलां का रहने वाला है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन नंबरों की गहन जांच जारी है। पुलिस का शक है कि ये नंबर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट या अधिकारियों के हो सकते हैं।
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर की फोटो और वीडियो सामने आए, जिसमें दोनों पाकिस्तान में एक साथ दिख रहे हैं। इसी के बाद पुलिस ने जसबीर पर विशेष नजर रखनी शुरू की। जसबीर के वकील ने बताया कि पुलिस ने 17 मई को जसबीर को तलब किया था और वह लगातार पुलिस के सामने पेश हो रहा है।
पुलिस का मानना है कि जसबीर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था और उसने भारतीय सेना से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान को दी होंगी। इसके अलावा, पुलिस ने पता लगाया है कि जसबीर पाकिस्तान की एंबेसी के कार्यक्रम में भी शामिल हुआ था, जहां उसने पाकिस्तानी अधिकारियों से मुलाकात की। पुलिस के अनुसार, जसबीर का पाकिस्तानी उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी संपर्क था। जसबीर ने 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान की यात्रा की, जहां उसने ISI अधिकारियों से मुलाकात की।
पाकिस्तान में जसबीर और ज्योति लाहौर में एक साथ घूमते और शॉपिंग करते भी दिखे। जसबीर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को साझा किया है। वहीं, जसबीर अपने गांव माहलां में एक बड़ी और आलीशान कोठी बना रहा है। गांव वालों का कहना है कि वह पिछले कुछ महीनों से ज्यादा घर पर ही रहता था। उसके पास गांव में चार एकड़ जमीन है। परिवार में पत्नी और एक बेटा है।
गांव के सरपंच इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने उन्हें 4 मई को फोन कर जसबीर की गिरफ्तारी की जानकारी दी। सरपंच का मानना है कि जसबीर पर लगे आरोप गलत हो सकते हैं क्योंकि उसका पेशा ब्लॉगर है और उसने पहले नार्वे में भी काम किया है। जसबीर को क्रिकेट का भी शौक है। वह हाल ही में मोहाली में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच हुए IPL मैच को अपने बेटे और दोस्तों के साथ देखने भी गया था। पुलिस अब जसबीर की सम्पत्ति, बैंक खातों और अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है ताकि जासूसी के आरोपों की पूरी तह तक पहुंचा जा सके।