Thursday, August 14, 2025

बेंगलुरु में आरसीबी की जीत पर मची भगदड़ पर आईपीएल अध्यक्ष ने जताया दुख, बोले– खुशियां शोक में बदल गईं

पंजाब के जालंधर पहुंचे आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने बेंगलुरु में हुई उस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि जिस आयोजन को खुशी और गर्व का पल बनना था, वह अफरातफरी और शोक में बदल गया। इस हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इस कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं थी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खुद मौजूद थे, फिर भी सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई, यह जांच का विषय है।

धूमल ने यह भी कहा कि इस घटना की गहराई से जांच होनी चाहिए और जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है, बल्कि सीख लेने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने का है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को ऐसे आयोजनों के लिए पहले से पूरी तैयारी करनी चाहिए ताकि कोई हादसा न हो।

घटना के दिन बेंगलुरु की सड़कों पर करीब तीन लाख लोग जमा हुए थे। जैसे ही आरसीबी की टीम ट्रॉफी के साथ शहर में पहुंची, फैंस में उत्साह चरम पर था। जीत की परेड विधानसभा से शुरू होकर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम तक पहुंची। इसी स्टेडियम में एक समारोह भी आयोजित किया गया था, जिसके बाहर भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया, लेकिन इससे भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी में कई लोग कुचले गए, जिनमें से 11 की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।

आईपीएल अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे आयोजनों में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा सबसे अहम होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ ठोस कदम उठाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org