उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं, जहां से वे हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। उनकी यात्रा को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और कई प्रमुख रास्तों को कुछ समय के लिए बंद या डायवर्ट किया गया है।
चंडीगढ़ में उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम जीएमसीएच-32, पंजाब राजभवन और पीजीआई का दौरा करने का है। इसके बाद वे हिमाचल प्रदेश के शिमला और सोलन जाएंगे, जहां वह 5 और 6 जून को रुकने के बाद 7 जून को डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में छात्रों और फैकल्टी के साथ संवाद करेंगे।
इस यात्रा को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। पंजाब राजभवन में रुकने के कारण चंडीगढ़ में कुछ समय के लिए ट्रैफिक पर असर पड़ेगा।
किन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक बंद:
-
5 जून शाम 5 से 6 बजे तक: एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक, न्यू लेबर चौक से हीरा सिंह चौक और वहां से पंजाब राजभवन तक ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा।
-
6 जून सुबह 10 से 11 बजे तक: पंजाब राजभवन से हीरा सिंह चौक, न्यू लेबर चौक और एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट तक का रास्ता बंद रहेगा।
इस दौरान आम लोगों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।
पुलिस ने क्या कहा:
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि शहर के नागरिकों को पल-पल की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए दी जाएगी, जिससे उन्हें रास्तों की स्थिति पता चल सके। साथ ही लोगों से सहयोग की अपील की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके।
हिमाचल में कार्यक्रम:
उपराष्ट्रपति हिमाचल में राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में ठहरेंगे और 7 जून को सोलन स्थित नौणी विश्वविद्यालय में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति के अनुसार, उपराष्ट्रपति लगभग दो घंटे तक विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे। इस यात्रा को लेकर हिमाचल प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।