Saturday, August 16, 2025

पंजाब के 32 सरकारी स्कूल स्टूडेंट JEE एडवांस में पास

पंजाब के सरकारी स्कूलों के 32 छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा पास की है। इनमें से ज्यादातर जरूरतमंद परिवारों के बच्चे हैं। परीक्षा पास करने वाले अर्शदीप सिंह की मां सफाई कर्मचारी हैं, जबकि जसप्रीत सिंह के पिता महज सात हजार रुपए में काम करते हैं।

लेकिन अब ये सभी आईआईटी से पढ़ाई कर अपने सपने साकार करेंगे। पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रभारी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी है। उसके बाद आज सुबह शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस बारे में वीडियो शेयर कर जानकारी दी। सिसोदिया ने लिखा है कि कल तक पंजाब के सरकारी स्कूलों में दीवारें तक नहीं थीं, आज वहां से बच्चों के सपने उड़ान भर रहे हैं.. सीधे IIT।

- Advertisement -

स्कूलों की दीवारें तक नहीं थी, आज सीधे IIT

मनीष सिसोदिया ने जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आने के बाद अपनी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि आज इतिहास बना है। पंजाब के सरकारी स्कूलों के 32 बच्चों ने JEE एडवांस जैसे देश के सबसे कठिन एग्जाम को पास कर लिया है … और अब ये बच्चे IITs में पढ़ेंगे। कल तक पंजाब के जिन सरकारी स्कूलों में दीवारें तक नहीं थीं,

आज वहां से बच्चों के सपने उड़ान भर रहे हैं … सीधा IIT तक। इन बच्चों की कहानियां ही इस बदलाव की सबसे बड़ी मिसाल हैं: अर्शदीप, जिसकी मां एक सफाई कर्मचारी हैं और अकेले ही बेटे को पढ़ा रही हैं; जसप्रीत, जिसके पिता की महीने की आमदनी सिर्फ़ ₹7000 है; लखविंदर, जो एक दलित परिवार से है और आज पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन गया है।

यह कोई संयोग नहीं है। यह अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की सरकार का शिक्षा मॉडल है। जहाँ अच्छी शिक्षा सिर्फ कुछ खास का विशेषाधिकार नहीं, बल्कि हर गरीब, किसान, मज़दूर, दलित, पिछड़े वर्ग के बच्चे का हक़ है। यह कोई आंकड़ा नहीं … यह एक क्रांति है। जात, धर्म, वर्ग और गरीबी से परे … हर बच्चे को समान अवसर देने की क्रांति। पंजाब बदल रहा है। अब गरीब का बच्चा भी कह सकता है – मेरा सपना IIT है, और मैं उसे हासिल कर के रहूंगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org