पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में मध्य प्रदेश से पंजाब हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। हरपाल सिंह नामक युवक को पुलिस ने यात्री बस से पकड़कर उसके कब्जे से चार देसी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी हरपाल सिंह अमृतसर का निवासी है और यह उसका पहली बार ऐसा अपराध करने का मामला है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और पकड़ के लिए जांच कर रही है।
डीएसपी आई मोहित सिंगला ने बताया कि पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सिटी थाना-2 के प्रिस्टिन मॉल के सामने हाईटेक नाके पर एक बस को रोका गया। बस में मौजूद हरपाल सिंह को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में हरपाल सिंह ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से हथियार लेकर पंजाब किसी व्यक्ति को सप्लाई करने आ रहा था। उसने बताया कि उसने ये हथियार मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति से खरीदे थे, जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है। पुलिस को उम्मीद है कि इस रैकेट में कई और लोग भी शामिल हैं जो अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं।
जांच में यह भी सामने आया है कि हरपाल सिंह का पारिवारिक पेशा खेतीबाड़ी था, लेकिन बाद में वह टैक्सी चलाने लगा। टैक्सी चलाने के दौरान उसके संपर्क मध्य प्रदेश में ऐसे लोगों से बने जो अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये हथियार किसी अपराध में इस्तेमाल होने वाले थे या नहीं।
डीएसपी मोहित सिंगला ने कहा कि हरपाल सिंह को अदालत में पेश कर पुलिस ने तीन दिन की रिमांड ली है। पुलिस की जांच अभी भी जारी है और जल्द ही इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना है। यह मामला देश में बढ़ती अवैध हथियारों की तस्करी पर पुलिस की सतर्कता और तेजी से कार्रवाई को दर्शाता है।