झज्जर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को रैपिड टेस्ट के दौरान एक महिला और उसकी दो साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यह महिला का पति गुरुग्राम में नौकरी करता है। इन दोनों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या तीन हो गई है।
झज्जर जिले में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शनिवार को रैपिड टेस्ट के लिए स्पेशल काउंटर स्थापित किए गए थे। सोमवार को जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था, जिसमें संक्रमित व्यक्ति एक डॉक्टर थे। डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था।
मंगलवार को हुई जांच में मां और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव मिलीं। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत दोनों को होम आइसोलेट कर दिया है। अब तक जिले में लगभग 80 रैपिड टेस्ट किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों को निर्देश जारी किए हैं कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं और जनता को भी कोरोना जांच कराने के लिए प्रेरित करें। आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं और आवश्यक सावधानियां बरतें।
झज्जर जिले में कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क है और लगातार जांच-परख कर संक्रमण फैलने से रोकने के प्रयास कर रहा है। जनता से भी सहयोग की उम्मीद की जा रही है ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।