रेवाड़ी के धारूहेड़ा इलाके के गांव गुर्जर घटाल में पड़ोसियों के बीच एक बड़ी लड़ाई हुई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना कर्ण कुंज क्षेत्र की है, जहां जगबीर और उनके परिवार के चार सदस्य हमले का शिकार बने। पुलिस ने जगबीर की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में जगबीर ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे उनका पड़ोसी अंधेरे में उनके घर में घुस आया। जब उनका बड़ा बेटा उसे पकड़कर पेड़ से बांधकर पीटने लगा, तो पड़ोसी की चीखें सुनकर उसका परिवार लाठी-डंडे और लोहे की पाइप लेकर उनके घर में घुस आया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हिंसक झगड़ा हुआ।
जगबीर के परिवार ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि जगबीर के सिर, पीठ, हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। परिवार के अन्य तीन सदस्य भी कंधे, घुटने, माथे और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर घायल हुए हैं और उनमें सूजन भी देखी गई है।
पुलिस ने धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाने में आठ आरोपियों के खिलाफ धारा 190, 191(3), 115(2), 351(3), और 333 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसआई अनीश ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला पड़ोसियों के बीच बढ़ते विवादों और हिंसा की समस्या को सामने लाता है, जिससे इलाके में शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है। पुलिस और प्रशासन को इस तरह की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी हिंसा को रोका जा सके।