Thursday, August 14, 2025

छोटे भाई को बचाने के चक्कर में जान गंवा बैठा डिप्टी बैंक मैनेजर, रोहतक में मिला शव – दूसरे भाई की तलाश जारी

हरियाणा के करनाल जिले के मंगलपुर गांव के दो भाइयों की जिंदगी एक दर्दनाक हादसे में खत्म हो गई। 1 जून को मूनक हेड की हांसी ब्रांच नहर में छोटा भाई मुकुल फिसलकर गिर गया, जिसे बचाने के लिए बड़े भाई विशाल ने बिना सोचे समझे नहर में छलांग लगा दी। विशाल करनाल में बैंक का डिप्टी मैनेजर था, जबकि मुकुल एसी रिपेयरिंग का काम करता था।

विशाल के पिता रामनिवास ने बताया कि उनके बेटे मुकुल ने नहर से पहले उन्हें फोन कर कहा कि अब वे उसकी आखिरी आवाज सुन रहे हैं और वह किसी से बात नहीं करेगा। इस कॉल के बाद रामनिवास घबरा गए और तुरंत अपने बड़े बेटे विशाल को सूचना दी। विशाल उस वक्त करनाल में था और तुरंत अपने कुछ साथियों के साथ मूनक पहुंचा। परिजन जब हांसी ब्रांच नहर पर पहुंचे तो मुकुल किनारे बैठा दिखा। सबने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़े, मुकुल घबरा गया और उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में जा गिरा।

- Advertisement -

यह देखकर विशाल ने भी कपड़े उतारे बिना सीधे नहर में छलांग लगा दी और अपने भाई को पकड़ लिया। दोनों ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन किसी को भी तैरना नहीं आता था और पानी का बहाव तेज था। नतीजतन, दोनों बहते चले गए और डूब गए।

घटना की सूचना मिलते ही मूनक और बल्लाह पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों के बयान पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। एसडीआरएफ की टीमों और गोताखोरों की मदद से करीब 10 से 15 किलोमीटर तक नहर की छानबीन की गई।

तीन दिन की तलाश के बाद 3 जून की सुबह विशाल का शव रोहतक के खरैंटी से बैंसी नहर पुल के पास मिला, जो मूनक से करीब 161 किलोमीटर दूर है। शव को पीजीआई रोहतक भिजवा दिया गया है। शव पर सिर्फ अंडरवियर मिला, जबकि उसने छलांग लगाते वक्त लोअर और टीशर्ट पहनी हुई थी। मुकुल की अब भी तलाश जारी है। गोताखोरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है।

परिवार में छाया मातम का माहौल है। पिता रामनिवास ने बताया कि उनकी पत्नी का निधन करीब 10 साल पहले हो गया था। उनके तीन बेटे हैं – विशाल, साहिल और मुकुल। विशाल की एक साल की संतान है, जिसकी अब देखभाल का जिम्मा दादा-दादी नहीं, अकेले पिता पर है। मुकुल की अगले साल शादी तय थी। इस घटना ने पूरे गांव और इलाके को झकझोर कर रख दिया है। दोनों भाइयों की बहादुरी और आपसी प्रेम को हर कोई याद कर रहा है, लेकिन यह दुखद अंत पूरे परिवार पर भारी पड़ गया है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org