हरियाणा के नूंह जिले के तावडू क्षेत्र स्थित गांव सहसौला पट्टी पटुका में मंगलवार को ज़मीन के लंबे समय से चले आ रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच झगड़े में पांच लोग घायल हुए हैं, जबकि एक महिला के गर्भपात का आरोप भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 11 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पक्ष के शाहिद नामक व्यक्ति ने बताया कि वह बीते 40 वर्षों से गांव की करीब 1 एकड़ ज़मीन पर खेती करता आ रहा है। इस ज़मीन को लेकर अजीम, फरीद, इकबाल और नसीर सहित अन्य लोग भी दावा करते हैं। मामले में अदालत से स्टे भी लिया गया है और अगली सुनवाई 28 जुलाई को होनी है।
पटवारी और गिरदावर पहुंचे कब्जा दिलाने:
शाहिद का कहना है कि 28 मई को दोपहर 2 बजे हल्का पटवारी और गिरदावर आरोपी पक्ष को ज़मीन पर कब्जा दिलाने के लिए खेत में पहुंचे थे। उसी दौरान आरोपी पक्ष पिकअप गाड़ी में ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे लेकर वहां आया।
आरोप है कि पिकअप गाड़ी के ड्राइवर फरीद ने शाहिद की पत्नी मैमूना को जानबूझकर गाड़ी से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गर्भवती महिला से मारपीट, गर्भपात का आरोप:
झगड़े के दौरान आरोपी इकबाल ने शाहिद की रिश्तेदार महिला जन्नती के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। जन्नती दो महीने की गर्भवती थी और पेट में चोट लगने से गर्भपात हो गया। बाद में उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे रोहतक PGI में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद अब उसे छुट्टी दे दी गई है।
पांच लोग घायल, केस दर्ज:
इस झगड़े में कुल पांच लोगों को चोटें आई हैं। झगड़े के बाद आसपास के ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया और पुलिस को सूचना दी। आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
तावडू थाना पुलिस ने शाहिद की शिकायत पर नासिर, फरीद, इकबाल, अजीम, अज्जी, मुस्तफा, तसलीम, ताहिरा समेत 11 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। गांव में स्थिति फिलहाल सामान्य है, लेकिन पुलिस की सतर्क निगरानी बनी हुई है।