पंजाब के अमृतसर में स्थित पवित्र स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) के पास धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली एक बेहद गंभीर घटना सामने आई है। सोमवार देर रात एक युवक ने गुरु अर्जन निवास सराय के बाहर तीन गुटका साहिब के अंग फाड़ दिए। यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी (6 जून) के चलते अमृतसर में पहले से ही हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
घटना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालु आक्रोशित हो उठे और आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के हवाले कर दिया गया। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो स्वर्ण मंदिर परिसर के पास ही रहता है।
SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि आरोपी शहीदां साहिब से तीन गुटका साहिब लेकर आया था और रास्ते में उनके पवित्र अंग फाड़ता हुआ स्वर्ण मंदिर परिसर की ओर आया। जैसे ही वह श्री गुरु अर्जन निवास सराय के पास पहुंचा, श्रद्धालुओं ने उसे पकड़ लिया।
SGPC ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह धार्मिक भावनाओं के साथ गंभीर खिलवाड़ है। SGPC प्रमुख ने कहा कि अक्सर ऐसे मामलों में पुलिस यह कहकर कार्रवाई नहीं करती कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिससे धार्मिक संगठनों और आम संगत में नाराजगी है। उन्होंने इस प्रकार की बेअदबी करने वालों को मृत्युदंड देने की मांग भी की है ताकि भविष्य में कोई ऐसी घिनौनी हरकत न कर सके।
इस बीच, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एडीसीपी जसरूप बाठ ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। घटना के पीछे की मंशा को जानने के लिए पूछताछ जारी है।
बता दें कि हर साल 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के रूप में “घल्लूघारा दिवस” मनाया जाता है। इस दौरान अमृतसर और स्वर्ण मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाती है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। लेकिन इस घटना ने सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा होने के कारण बेहद संवेदनशील है और समाज में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन को जल्द और सख्त कार्रवाई करनी होगी।