Thursday, August 14, 2025

हरियाणा में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: 45 एक्टिव मरीज, सोनीपत में रेलवे कर्मचारी की पत्नी संक्रमित पाई गई

हरियाणा में कोरोना संक्रमण एक बार फिर लोगों को सतर्क रहने का संकेत दे रहा है। अब तक राज्य में कोरोना के कुल 70 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 45 मरीज अभी एक्टिव हैं। राहत की बात यह है कि सभी संक्रमित मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रही है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 25 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

सोनीपत में नया मामला सामने आया
सोनीपत जिले में कोरोना का एक नया केस सामने आया है। यहां रेलवे में कार्यरत एक कर्मचारी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। खास बात यह है कि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वह केवल एक सामान्य जांच के लिए अपने पति के साथ दिल्ली के एक अस्पताल गई थी, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

- Advertisement -

गुरुग्राम और फरीदाबाद सबसे ज्यादा प्रभावित
राज्य में सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम और फरीदाबाद से आ रहे हैं। गुरुग्राम में अब तक 28 केस सामने आए हैं, जिनमें से 16 मरीज अभी भी संक्रमित हैं। वहीं, फरीदाबाद में 21 केस सामने आए हैं, जिनमें से 10 मरीज एक्टिव हैं। दोनों जिलों में संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित निगरानी की जा रही है।

गुरुग्राम में चल रही है एक्टिव निगरानी
गुरुग्राम के डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि सभी मरीजों को विभाग की गाइडलाइन के अनुसार घर पर आइसोलेशन में रखा गया है। उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें भी जरूरी जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिले में रैपिड एंटीजन और RTPCR टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है।

फरीदाबाद में मिले सभी मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट
फरीदाबाद में अब तक जितने भी केस आए हैं, उनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट की ही पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फिलहाल किसी नए वैरिएंट, जैसे जेएन-1, की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

डिप्टी CMO डॉ. रामभगत ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और एहतियात बरतें। मास्क पहनना, हाथ धोना, भीड़ से बचना और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलना जरूरी है। किसी को बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं और दूसरों से दूरी बनाए रखें।

पंजाब में भी स्थिति चिंताजनक
हरियाणा के साथ-साथ पंजाब में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 9 केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें 3 केवल लुधियाना से हैं। एक मरीज की चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में मौत भी हो चुकी है। फिलहाल पंजाब सरकार की ओर से कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। राज्य में कोरोना का संक्रमण फिर से धीरे-धीरे फैल रहा है। ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें, स्वास्थ्य विभाग की सलाह का पालन करें और खुद को व दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org