Thursday, August 14, 2025

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस कर रही जांच

रायपुररानी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का नाम विठल भोजलिंग सिंदे है, जो पलसी गांव के रहने वाले हैं और फिलहाल रायपुररानी में किराए पर रह रहे हैं।

घटना 26 मई की दोपहर लगभग 1:30 बजे की है, जब विठल अपनी मोटरसाइकिल से रायपुररानी से अंबाला कैंट किसी जरूरी काम के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे जासपुर गांव के बस अड्डे के पास पहुंचे, तभी ककराली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने लापरवाही से उन्हें टक्कर मार दी।

- Advertisement -

टक्कर लगते ही विठल सड़क पर गिर गए और उनके दाहिने पैर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें इलाज के लिए पंचकूला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चंडीगढ़ के जीएमसीएच सेक्टर 32 रेफर कर दिया गया। बाद में उनके परिवार वाले उन्हें अंबाला कैंट के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पीड़ित का कहना है कि यह हादसा कार चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही की वजह से हुआ, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और मोटरसाइकिल को भी काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org