जीरकपुर से रोजाना भारी सामान और जरूरत से ज्यादा यात्रियों के साथ चल रही प्राइवेट बसों पर अब प्रशासन की नजर पड़ गई है। चंडीगढ़ दिनभर में खबर प्रकाशित होने के बाद मोहाली के आरटीओ विभाग ने इस पर गंभीरता दिखाई है। मोहाली आरटीओ राजपाल सिंह सेखों ने बताया कि बहुत जल्द जीरकपुर में चल रही सभी प्राइवेट बसों की चेकिंग की जाएगी। अगर किसी भी बस में नियमों का उल्लंघन पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जीरकपुर-अंबाला हाईवे पर फ्लाईओवर से पहले हर दिन शाम के समय ये प्राइवेट बसें सड़क के बीचोबीच खड़ी हो जाती हैं और सवारियां भरती हैं। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है और तेज रफ्तार से आने वाले वाहनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं, इन बसों पर ओवरलोडिंग आम बात हो गई है। यात्रियों के साथ-साथ बसों की छत तक पर भारी सामान लादा जाता है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
इन बस चालकों ने यहां पर एक तरह से स्थायी अड्डा बना लिया है और खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। सरकार और ट्रांसपोर्ट विभाग को इससे आर्थिक नुकसान भी हो रहा है, क्योंकि ये बसें बिना किसी अनुमति के चल रही हैं। आरटीओ मोहाली का कहना है कि अब सभी रूट की जांच की जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तय है। इससे उम्मीद की जा रही है कि जीरकपुर में चल रही इन अवैध बसों की मनमानी पर जल्द ही रोक लगेगी।