अंबाला शहर के पास स्थित पंजोखरा गांव में रविवार शाम को डम्पिंग यार्ड में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आस-पास के जंगल इलाके तक पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग सबसे पहले जंगल में सूखे सरकंडों में लगी और फिर डम्पिंग यार्ड में पड़ी फोम के कचरे ने आग को और भड़का दिया। आग के कारण पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया और आसपास के लोगों में डर का माहौल बन गया।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद देर रात 11 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
फायर ऑपरेटर साहिल ने बताया कि आग को बुझाने में काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि फोम और सरकंडे तेजी से जलते हैं और आग को फैलाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं। राहत की बात यह रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा है और डम्पिंग यार्ड में पड़े कई सामान जलकर राख हो गए हैं।