Thursday, August 14, 2025

अंबाला में घर में घुसकर परिवार पर हमला: पति-पत्नी समेत 6 माह की बच्ची घायल, पुलिस जांच में जुटी

अंबाला कैंट के डेहा मंडी इलाके में देर रात एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। करीब 20 से 25 लोगों ने एक घर में घुसकर वहां रहने वाले पति-पत्नी पर हमला कर दिया। इस हमले में उनकी 6 महीने की बेटी भी घायल हो गई है। घटना के बाद बदमाश मौके से धमकी देते हुए फरार हो गए।

पीड़ित सूरज ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर खड़ा था, तभी अचानक बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे और बिना कुछ कहे सीधे मारपीट शुरू कर दी। हमले में सूरज, उसकी पत्नी और मासूम बच्ची तीनों को चोटें आई हैं। बदमाश जाते समय सूरज को धमकी देकर गए कि “तुझे छोड़ेंगे नहीं।”

- Advertisement -

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे हमलावरों की पहचान की जा सके।

अंबाला कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला किसी पुरानी रंजिश का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और घटना का खुलासा होगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org