हरियाणा में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से फैलने लगा है। पहली बार राज्य के हिसार और अंबाला जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। सोमवार को इन दोनों जिलों से कुल 3 पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही पूरे हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया है।
अंबाला में दो मरीज मिले
अंबाला जिले में दो युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक 43 वर्षीय युवक नोएडा की एक कंपनी में काम करता है और कुछ दिन पहले अपने माता-पिता से मिलने अंबाला आया था। उसे स्वास्थ्य ठीक नहीं लग रहा था, जिसके बाद उसने रविवार को टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
दूसरा युवक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और अंबाला की एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। वह करीब पांच दिन पहले ही काम पर लौटा था। उसकी भी कोरोना जांच की गई, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। दोनों को उनके घरों में ही आइसोलेट कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
हिसार में भी पहला मामला सामने आया
हिसार जिले में भी इस सीजन में पहला कोरोना केस सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने अभी मरीज की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड बुलेटिन में रविवार को हिसार का पहला एक्टिव केस दर्ज किया गया। जिला अस्पताल में 1000 रैपिड टेस्ट किट मंगवाई गई हैं और संभावित मरीजों की जांच की जा रही है। अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड और फ्लू कॉर्नर भी तैयार किए गए हैं।
अब तक 24 मरीज ठीक हो चुके हैं
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक 55 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 24 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। फिलहाल राज्य में 28 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सभी संक्रमित मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें नजर बनाए हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने दिए सतर्कता के निर्देश
प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने और अस्पतालों में सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के भी आदेश दिए गए हैं। हरियाणा में कोरोना के मामले भले ही सीमित हों, लेकिन नए जिलों में मरीज मिलने से स्थिति चिंताजनक बनती जा रही है। जरूरी है कि लोग सतर्क रहें, मास्क पहनें और भीड़भाड़ से बचें।