पंजाब के फरीदकोट जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार तीन दोस्तों की जान चली गई। यह हादसा गांव पंजगराई कलां के पास उस समय हुआ, जब तीनों युवक अपने गांव मोगा जिले के बाघापुराना से कोटकपूरा की ओर जा रहे थे। तभी चंडीगढ़ की तरफ जा रही पंजाब रोडवेज (पीआरटीसी) की एक बस ने उनकी बाइक को तेज रफ्तार में सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 19 वर्षीय वंश और उसी उम्र के लव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 वर्षीय हैप्पी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। ये तीनों युवक बचपन के दोस्त बताए जा रहे हैं और अपने गांव के एक ही मोहल्ले में रहते थे।
हादसे के बाद मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर कोटकपूरा की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों – पीआरटीसी बस और बाइक – को अपने कब्जे में ले लिया। तीनों शवों को फरीदकोट के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
मामले की जांच कर रहे पजंगराई कलां पुलिस चौकी के इंचार्ज नवदीप सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों से बातचीत की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआती जांच में बस की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।
परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
तीनों युवकों की अचानक मौत से उनके घरों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वंश, लव और हैप्पी अपने-अपने परिवार के इकलौते बेटे थे और घर की जिम्मेदारियों में हाथ बंटा रहे थे। हादसे ने न सिर्फ तीन परिवारों को उजाड़ दिया, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा और सरकारी सहायता दी जाए।
यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से चलने वाले वाहनों पर लगाम लगाना कितना जरूरी है। समय रहते अगर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाए, तो ऐसे कई परिवार असमय उजड़ने से बच सकते हैं।