पंचकूला पुलिस ने स्नैचिंग की एक वारदात में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह गिरफ्तारी पुलिस चौकी सेक्टर-1 की टीम ने की, जिसने पुराना पंचकूला के ट्रक मार्केट और खड़क मंगोली इलाके से दोनों आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहतक निवासी सौरव उर्फ फौजी और खड़क मंगोली निवासी राजीव के रूप में हुई है।
यह मामला 26 मई का है, जब बिलासपुर निवासी नीतीश शर्मा किसी काम से पंचकूला कोर्ट आए थे। कोर्ट का काम खत्म करने के बाद वह पुराना पंचकूला में आराम कर रहे थे, तभी दो युवक आए और उनसे 7200 रुपये छीनकर फरार हो गए। इस घटना के बाद सेक्टर-7 थाने में आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज किया गया।
सब-इंस्पेक्टर राममेहर की अगुवाई में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से 31 मई को दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राजीव एक आदतन अपराधी है और उस पर पहले से पंचकूला के अलग-अलग थानों में एनडीपीएस, हत्या और चोरी जैसे पांच गंभीर मामले दर्ज हैं। वह फिलहाल एक मामले में जमानत पर था। वहीं सौरव का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन वह भी नशे की लत का शिकार है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज और डीसीपी क्राइम अमित दहिया के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने कहा कि अपराधियों को सजा दिलाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। पंचकूला पुलिस नशे और स्नैचिंग जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। हमारा लक्ष्य है कि शहरवासी खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस करें और अपराधियों में कानून का डर बना रहे।