Thursday, August 14, 2025

गुरुग्राम में दोबारा बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण: तमिलनाडु से लौटे व्यक्ति समेत तीन नए मामले, महिलाएं भी संक्रमित

गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। शनिवार को जिले में कोरोना के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मामलों की पुष्टि करते हुए नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

तीनों नए मामलों का पूरा विवरण इस प्रकार है:

- Advertisement -
  1. पहला मामला एसेल टावर निवासी 32 वर्षीय पुरुष का है, जो हाल ही में तमिलनाडु से यात्रा करके लौटा था। यात्रा से लौटने के बाद उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए, जैसे लगातार बुखार और कमजोरी। इसके बाद उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

  2. दूसरा मामला डीएलएफ सिटी फेज-1 की 44 वर्षीय महिला का है। खास बात यह है कि इस महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है यानी वह हाल ही में कहीं बाहर नहीं गई थी। इसके बावजूद उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए और जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।

  3. तीसरी मरीज 28 वर्षीय महिला है, जो वाटिका इंडिया नेक्स्ट की रहने वाली है। इस महिला की भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन उसमें भी बुखार व अन्य लक्षण दिखे। जांच के बाद उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई।

सभी मरीज होम आइसोलेशन में:

जिला नोडल अधिकारी डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी स्थिति अभी स्थिर है। सभी मरीजों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। साथ ही, इन मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान करके उनकी भी जांच कराई जा रही है।

गुरुग्राम में कोरोना के आंकड़े:

मई महीने में अब तक गुरुग्राम में 19 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 12 मरीज अभी एक्टिव हैं और इलाजरत हैं, जबकि 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। यह स्थिति संकेत देती है कि लगभग ढाई साल के बाद कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से हल्का उछाल देखा जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील:

डॉ. रजलीवाल ने शहरवासियों से निम्नलिखित सावधानियां बरतने की अपील की है:

  • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें।

  • भीड़भाड़ से बचें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।

  • नियमित रूप से हाथ धोएं और सैनिटाइज़र का उपयोग करें।

  • कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज जरूर लें।

स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए हैं, ताकि समय रहते संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

प्रशासन की चेतावनी:

स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना को हल्के में न लें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सावधानी बरतें, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और खुद को दूसरों से अलग रखें। गुरुग्राम में कोरोना के नए मामलों से यह साफ हो गया है कि संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी मुश्किल बन सकती है। इसलिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे सावधानी और सतर्कता के साथ कोविड नियमों का पालन करें।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org