Thursday, August 14, 2025

अबोहर में शराब की लत ने छीनी जिंदगी: 10 साल के बेटे के पिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मातम

अबोहर के आर्य नगर क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहाँ एक 35 वर्षीय युवक गोपाल सिंह ने आत्महत्या कर ली। मृतक एक 10 वर्षीय बेटे का पिता था और पेशे से वह एक पलंबर (प्लंबर) था। बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से शराब के नशे का आदी था, जिससे उसका पारिवारिक जीवन भी प्रभावित हो रहा था।

घटना बीती रात आर्य नगर गली नंबर 5 की है। परिजनों के अनुसार, गोपाल सिंह रोजाना शराब पीता था और नशे की हालत में अक्सर चुपचाप रहता था। कल शाम को वह अपने कमरे में गया और काफी देर तक बाहर नहीं आया। जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया और कोई उत्तर नहीं मिला, तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा। कमरे के अंदर गोपाल का शव पंखे से फंदे के सहारे लटका हुआ मिला।

- Advertisement -

परिजन उसे तुरंत नीचे उतारकर नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद एएसआई सुखमंदर सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल की प्रारंभिक जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि गोपाल सिंह के शव की जांच के दौरान आत्महत्या के स्पष्ट संकेत मिले हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था, जो संभवतः शराब की लत और पारिवारिक परेशानियों के कारण था। हालांकि, आत्महत्या के पीछे के सही कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है।

पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की कार्रवाई उन्हीं के आधार पर की जाएगी। गोपाल के इस असामयिक निधन से पूरा मोहल्ला स्तब्ध है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, खासतौर पर उसका 10 साल का बेटा, जो अब पिता के साये से वंचित हो गया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org