जींद में एक कपड़ा कारोबारी और जिम संचालक के घर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने सुबह पांच बजे छापेमारी की। टीम ने कारोबारी से कई घंटे तक पूछताछ की और फिर उसे साथ लेकर दिल्ली चली गई। एनआईए ने अभी आधिकारिक तौर पर छापेमारी का कारण नहीं बताया है, लेकिन बताया जा रहा है कि कारोबारी ने दो संदिग्ध बैंक खातों में कुल 15,000 रुपए जमा किए थे।
ये बैंक खाते उन लोगों के बताए जा रहे हैं, जिन्हें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पूरी घटना का विवरण:
एनआईए की टीम शनिवार सुबह जींद के सेक्टर आठ में रहने वाले कपड़ा कारोबारी और जिम संचालक कशिश के घर पहुंची। घर के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया और परिजनों को अंदर ही रहने को कहा गया। टीम ने कशिश से साढ़े तीन घंटे तक सवाल-जवाब किए। बताया गया है कि कशिश का कपड़ा कारोबार दुबई और दिल्ली में भी चलता है, साथ ही जींद में उसका जिम भी है।
मामला इस तरह सामने आया कि इस साल जनवरी-फरवरी में कशिश ने दिल्ली के चांदनी चौक की एक मशहूर लाहौरी सूट की दुकान के दुकानदार के कहने पर दो बैंक खातों में 7,000 और 8,000 रुपये ट्रांसफर किए थे। उस वक्त कशिश को पता नहीं था कि ये खाते संदिग्ध हैं।
बाद में जब पाकिस्तान के लिए जासूसी और गैरकानूनी यात्रा के आरोपियों की जांच हुई, तो उनके खातों में कशिश के ये पैसे ट्रांसफर देखे गए। कशिश ने ये पैसे गूगल पे के जरिए भेजे थे। एनआईए को यह जानकारी मिलने पर उसने आज सुबह ही जींद पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने कशिश से लंबी पूछताछ के बाद उसे दिल्ली ले जाया।
पिछला मामला:
ध्यान दें कि 26 नवंबर 2024 को भी जींद में NIA की टीम ने रेड की थी। उस समय दिल्ली के नीरज बवाना गैंग के सदस्य दिनेश उर्फ टप्पा के घर पूछताछ की गई थी। दिनेश पिछले 9 साल से तिहाड़ जेल में बंद है। यह मामला पाकिस्तान के लिए जासूसी और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन से जुड़ा होने की संभावना जताई जा रही है। एनआईए की टीम की कार्रवाई से जुड़े और जानकारी का इंतजार है।