केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में तीन नए क्रिटिकल केयर यूनिट (ICU सेंटर) बनाने की मंजूरी दी है। ये यूनिट शिमला जिले के सुन्नी, हमीरपुर जिले के सुजानपुर और बड़सर में स्थापित की जाएंगी। हर यूनिट में 50 बेड की सुविधा होगी, जिससे गंभीर मरीजों का इलाज वहीं किया जा सकेगा।
सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए कुल ₹78 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। इसके साथ ही 17 पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें भी दी जाएंगी ताकि मरीजों की जांच की सुविधा और बेहतर हो सके।
- सुजानपुर यूनिट का खर्च:
सुजानपुर में बनने वाली यूनिट पर कुल ₹25 करोड़ खर्च होंगे, जिसमें से ₹17 करोड़ से बिल्डिंग बनेगी और ₹8 करोड़ से मशीनें खरीदी जाएंगी। इस यूनिट में ICU की सुविधा भी होगी जिससे मरीजों को टांडा, बिलासपुर या चंडीगढ़ जैसे बड़े अस्पतालों में रेफर नहीं करना पड़ेगा। - स्टाफ की नियुक्ति:
अभी सुजानपुर अस्पताल में 18 डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं, जिनमें 5 स्पेशलिस्ट हैं। नए ICU सेंटर के शुरू होने पर और डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। इससे इलाज और सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर होगी। - जनप्रतिनिधि की प्रतिक्रिया:
सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि इस क्रिटिकल केयर यूनिट से हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा जिलों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा और उन्हें घर के पास ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।